भागलपुर, नवम्बर 5 -- ठाकुरगंज। एक संवाददाता बुधवार को किशनगंज जिले के ठाकुरगंज के ग्वालबस्ती सीएम नीतीश कुमार ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद के शासन का जंगलराज याद दिलाते कहा कि पहले लोग घर से शाम के बाद बाहर नहीं निकलते थे, अपराध का माहौल था, लोग डर व दहशत में जीते थे। लालू प्रसाद ने अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया, राजद पार्टी, पत्नी, बेटा-बेटी की पार्टी बन कर रह गई है। सीएम ने ठाकुरगंज के जदयू प्रत्याशी गोपाल अग्रवाल के पक्ष में चुनावी सभा की। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार की सरकार को केंद्र से भी पूरा मदद मिल रहा है। इसलिए अब बिहार के विकास को पंख लग गया है। उन्होंने कहा कि पहले की सरकार में (लालू के शासन में) हिंदू मुस्लिम का झगड़ा आए दिन हुआ करता था, पर वर्ष 2006 के बाद आपसी भाईचारगी का माहौल बना ह। कब्रिस्तान...