भागलपुर, अगस्त 10 -- दिघलबैंक ।एक संवाददाता नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों से निकलकर दिघलबैंक प्रखंड से होकर बहने वाली कनकई नदी के कारण प्रखंड के दर्जनों तटवर्ती गांवों में हर वर्ष बारंबार बाढ़ और कटाव का तांडव देखने को मिलता है।लेकिन सबसे बुड़ा हाल पत्थरघट्टी पंचायत का है।जहां से इस बार भी कनकई नदी के कटाव के कारण एक और गांव बालुबारी से अबतक दो दर्जन से अधिक परिवार विस्थापित हो चुके हैं।बांकी बचे परिवार भी कटाव के गति और अस्थायी कटावरोधी कार्य के कारण अब गांव से पलायन का मन बना रहे हैं।जिसकी मुख्य वजह है कनकई नदी के कटाव के कारण अबतक पत्थरघट्टी पंचायत के सैकड़ों पलिवार वाले बड़े बड़े गांव कचना बस्ती ,काशीबाड़ी, मालप्रति जैसे गांव का अपने पुराने जगह से पूर्ण रूपेण विस्थापन।जबकि एक और बड़ा गांव ग्वाल टोली भी पिछले एक दशक में कटाव का दंश झेलते झेल...