भागलपुर, जुलाई 4 -- बिशनपुर । कोचाधामन प्रखंड में पंचायत के उपचुनाव को लेकर तैयारियां जारी है। चुनाव को लेकर ईवीएम सीलिंग कार्य शुक्रवार को किया गया। इस बाबत सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीपीआरओ जफर इकबाल ने बताया कि कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के पंचायत उपचुनाव को लेकर 09 जुलाई को मतदान होगी,जिसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जारी है। गौरतलब है कि पंचायत उपचुनाव के तहत 09 जुलाई को कोचाधामन प्रखंड के पुरंदाहा पंचायत में मुखिया के पद के लिए तथा बलिया पंचायत के वार्ड संख्या 06,मजकुरी पंचायत के वार्ड संख्या 08, काठमांथा पंचायत के वार्ड संख्या 08,बारिजान पंचायत के वार्ड संख्या 10 तथा मजगामा पंचायत के वार्ड संख्या 14 के वार्ड सदस्य के पद के लिए 09जुलाई को मतदान होगा तथा 11जुलाई को कोचाधामन प्रखंड मुख्यालय में मतों की गिनती की जाएगी ।

हिंदी हिन...