भागलपुर, मई 7 -- बिशनपुर।निज संवाददाता अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति के लोगो को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिए पंचायतो में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को कमलपुर,गरगाँव व अन्य पंचायत के महादलित टोल में विकास शिविर का आयोजन गया ।कमलपुर पंचायत के मुखिया अबु सलमान ने बताया कि पंचायत के अलता हरिजन टोला में आयोजित अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोला में सरकार आपके द्वार विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे लाभुकों भूमि संबंधित आवेदन, राशन कार्ड, नल जल, बिजली, शौचालय सहित अन्य तरह की योजनाओं के लाभ से संबंधित आवेदन लिया गया। वही गरगाँव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सज्जाद कैसर ने बताया कि पंचायत के महादलित टोला में आयोजित विकास शिविर के माध्यम से लाभुकों क...