अररिया, सितम्बर 2 -- बिशनपुर । निज संवाददाता राजस्व व भूमि सुधार विभाग के ओर से लोगों के जमीन संबंधी समस्याओं के निदान के लिए राजस्व महा अभियान का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। महा अभियान के तहत पंचायतों में शिविर लगा कर समस्याओं का निदान किया जा रहा है। इस क्रम में मंगलवार को कोचाधामन प्रखंड के कमलपुर,मजगामा व अन्य पंचायतों में शिविर का आयोजन किया गया। कमलपुर पंचायत के मुखिया अबु सलमान व मजगामा पंचायत के मुखिया नसीम अंसारी ने बताया कि 20 अगस्त से 20 सितंबर तक महा अभियान चल रहा है। इस महाअभियान के तहत जमीन मालिकों को उनके जमीन का प्रपत्र दिया गया है, किसी जमीन मालिक के जमीन के प्रपत्र में जमाबंदी,खाता,खेसरा व अन्य किसी तरह की त्रुटि है, तो आयोजन शिविर में त्रुटि से संबंधित आवेदन दे कर सुधार कराया जा रहा है। पंचायतों में तिथि बार शिविर क...