भागलपुर, फरवरी 20 -- दिघलबैंक,एकसंवाददाता। बीती रात एक बार फिर से नेपाल के जंगलों से निकलकर दिघलबैंक प्रखंड के सीमावर्ती गांवों में आये हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया है।बुधवार मध्यरात्रि के समय सीमावर्ती ईलाकों में घुसे हाथियों के झुंड ने धनतोला पंचायत के जादूटोला, धनतोला,मूलाबाड़ी गांव के दर्जनों किसानों के केले एवं मक्के की फसल को नुकसान पहुँचाया है।इस वर्ष सीमावर्ती क्षेत्र में जंगली हाथियों के आने की यह पांचवी घटना है।इस दौरान हाथियों के झुंड ने तेज नारायण टोला मोहामारी में ठाकुर प्रसाद सिंह, कृष्ण प्रसाद सिंह, जितेंद्र यादव,गमक लाल गणेश, जगन्नाथ कामती आदि दर्जनों किसानों के मक्के के फसल को बुरी तरह रौंद डाला है।यहां से आगे बढ़ते हुए हाथियों ने निकटवर्ती जादूटोला गांव के चंद्रदेव सिंह के केले की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है।सु...