अररिया, नवम्बर 6 -- ठाकुरगंज, निज संवाददाता। गुरुवार को ठाकुरगंज के एम एच आजाद नेशनल कॉलेज में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं। नीतीश कुमार 20 साल मुख्यमंत्री रहे लेकिन बिहार का विकास नहीं कर सके। तेजस्वी ने कहा-मुझे 20 महीना दे दीजिए, मैंने जनता से जो वादा किया है पूरा करेंगे, जिस परिवार में सरकारी नौकरी नहीं है, यदि हमारी सरकार बनती है तो वैसे परिवार में एक सदस्य को सरकारी नौकरी देंगे। उन्होंने कहा कि किशनगंज में स्थापित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का भी कायाकल्प करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार नीतीश चाचा को रेफर कर देना है। तेजस्वी यादव ने पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी जैसा झूठ बोलने वाला इंसान पूरे भारत में नहीं है, मोदी जी झूठ बोलने वाली फैक्ट्री ह...