भागलपुर, अक्टूबर 29 -- किशनगंज: निष्पक्ष रूप से चुनाव कराए जाने को लेकर कोचाधामन थाना क्षेत्र में निकाला गया फ्लैग मार्च किशनगंज। संवाददाता शांतिपूर्ण व निष्पक्ष वातावरण में विधानसभा सभा चुनाव सम्पन्न करवाये जाने को लेकर मंगलवार की शाम कोचाधामन थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया।इन दिनों लगातार एरिया डोमिनेशन को लेकर पुलिस गश्त लगा रही है।इसी कड़ी में मंगलवार की शाम को कोचाधामन थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया।जिसमें ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार, किशनगंज सर्किल इंस्पेक्टर राजा , कोचाधामन थाना की पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों के जवान शामिल थे।जिसमें लोगों से जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की जा रही थी। साथ ही भ्रामक खबरों व अफ़वाह पर ध्यान न दिए जाने की भी अपील की जा रही थी।फ्लैगमार्च में शामिल पुलिस क...