भागलपुर, नवम्बर 13 -- किशनगंज। किशनगंज जिले में विधानसभा आम निर्वाचन के दूसरे चरण में मंगलवार को हुए मतदान में पूरे बिहार का रिकॉर्ड तोड़कर सबसे अधिक मतदान प्रतिशत दर्ज करने में कामयाब रहा, आज सुबह 7 बजे से बाजार समिति पुलिस लाइन में शुरू होगी। कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना में सभी विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है। त्रिकोणीय मुकाबले में ठाकुरगंज विधानसभा से निवर्तमान विधायक एवं पूर्व विधायक और एक नया चेहरा में लड़ाई माना जा रहा है।उसके अलावा किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में एक पूर्व विधायक एवं दो नया चेहरा में कांटे के टक्कर है। वहीं कोचाधामन विधानसभा में एक पूर्व विधायक एवं दो नया चेहरा चुनावी रेस में मामला त्रिकोणीय करने में सफल रहा एवं बहादुरगंज विधानसभा में एक पूर्व विधायक एवं दो नया चेहरा चुनावी मैदान में त्रिकोणीय मुकाबला ह...