भागलपुर, दिसम्बर 14 -- किशनगंज एक संवाददाता। रविवार को भाजपा के संसदीय बोर्ड ने बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है। नितिन नवीन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ इच्छीत भारत ने ख़ुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है और कहा है कि देश भर में भाजपा का संगठन और मजबूत होगा। वहीं भाजपा के जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, वरिष्ठ नेता पंकज साहा मानु, जय किशन प्रसाद, कौशल आनंद आदि ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...