भागलपुर, जनवरी 1 -- किशनगंज। नववर्ष 2026 का पहला दिन लोगो के लिए अच्छे से गुजर रहा है।पहले दिन गुरुवार को ज्यादातर लोग जिले के पिकनिक स्पॉटों में नए साल का जश्न मना रहे थे।शहर के बेलवा स्थित ओदरा काली मंदिर पिकनिक स्पॉट, बुद्धा शांति पार्क, अर्राबारी मैदान परिसर,टेढ़ागाछ के वेणुगढ , कई चाय बागान सहित पिकनिक स्पॉट पर लोगों की भीड़ जुटी थीं। वहीं डीएम विशाल राज व एसपी सागर कुमार स्वयं जिले की पिकनिक स्पॉटों का जायजा ले रहे थे।जिसमें बेलवा स्थित ओदरा काली मंदिर पिकनिक स्पॉट, बुद्धा शांति पार्क सहित अन्य पिकनिक स्पॉट का जायजा ले रहे थे।डीएम श्री राज ने अपने कनीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नदी के किनारे वाले पिकनिक स्पॉटों में खास ध्यान रखे।लोगों को गहरे पानी में जाने न दे।एसपी सागर कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कह...