भागलपुर, फरवरी 19 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि शहर से सटे खगड़ा स्थित संयुक्त कृषि भवन परिसर में बुधवार को दो दिवसीय किसान मेला-सह-प्रदशर्नी का शुभारंभ किया गया। मेला-सह-प्रदशर्नी का उद्घाटन जिला पदाधिकारी विशाल राज द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर विधायक इजहारूल हुसैन एवं अंजार नईमी आदि शामिल थे।किसान मेला-सह-प्रदशर्नी में विभिन्न प्रादर्श एवं उत्पादों का प्रदशर्नी लगाया गया है।वही जिले के विभिन्न कृषि यंत्र विक्रेताओं द्वारा स्टॉल लगाया गया है, जिसमें विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्र में थ्रेसर, रिपर, मोटर, पावर स्प्रेयर सहित छोटे-बड़े कृषि यंत्रों का प्रदर्शनी लगाया है। साथ ही किसान मेला-सह-प्रदशर्नी में कृषि एवं कृषि से संबद्ध विभाग उद्यान विभाग, मत्स्य विभाग, पशुपालन विभाग, गव्य विभाग, जीविका समूह, कृषि विज्ञान केन्द्...