भागलपुर, नवम्बर 20 -- किशनगंज, वरीय संवाददाता। बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल को एनडीए सरकार में दोबारा मंत्री बनाया गया है। ये उपलिब्ध डॉ. दिलीप जायसवाल को बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहते भाजपा बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में सबसे बड़ी पार्टी बनी। भाजपा के 89 विधायक चुनाव में शानदार जीत हासिल की। इसमें डॉ. दिलीप जायसवाल की भूमिका अहम माना गया। बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद दिल्ली में पीएम नरेन्द्र मोदी ने बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत पर भाजपा कार्यालय में संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार, के साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल के मेहनत की सराहना की थी। डॉ. दिपील जायसवाल के मंत्री बनने से सीमांचल के सभी जिलों में एनडीए कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। गौरतलब हो कि डॉ. दिलीप जायसवाल, तीन बार से किशन...