भागलपुर, सितम्बर 28 -- किशनगंज। संवाददाता दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर ज़िले के पूजा पंडालों में प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है।सभी पूजा पंडालों में पुलिस की निगरानी रहेगी।जिले में 225 स्थानों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की प्रतिनियुक्ति की जा रही है।डीएम विशाल राज एवं एसपी सागर कुमार के द्वारा संयुक्त आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि दशहरा के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की पूरी जिम्मेवारी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी पर होगी। विसर्जन और जुलूस के लिए भी लाइसेंस को अनिवार्य बनाया गया है।जिला आपदा कार्यालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...