भागलपुर, जुलाई 30 -- किशनगंज, एक संवाददाता। बिहार शिक्षा परियोजना किशनगंज के अंतर्गत समावेशी शिक्षा संभाग के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के 5 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 3 से 18 आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण वितरण किया गया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुराना खगड़ा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग बच्चों के बीच जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रूबी कुमारी एवं जिला समावेशी शिक्षा समन्वयक वेद प्रकाश के द्वारा सहायक उपकरण वितरित किया गया। जिसमें साथ ट्राई साइकिल 35 व्हीलचेयर, 60 ब्रेल किट, 30 एम आर कीट, 33 श्रवण यन्त्र वितरित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रखंड के समवेशी कर्मी, पुनर्वास विशेषज्ञ डॉक्टर मनोज कुमार गुप्ता, अरशदपुर मेहमूद, रेजा केसर, प्रखंड साधन सेवी गजेंद्र राय, प्रमोद द्विवेदी संदीप कुमार संत यादव, संसाधन शिक्षक प्रशा...