भागलपुर, दिसम्बर 13 -- दिघलबैंक, एक संवाददाता। अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत तुलसिया में आयोजित चार दिवसीय 24 कुंडीय राष्ट्र शौर्य समृद्धि गायत्री महायज्ञ शनिवार को हवन, प्रवचन, संगीत, विभिन्न संस्कार, महाप्रसाद एवं शांतिकुंज हरिद्वार से आई टोली की भावभीनी विदाई के साथ दिव्यता और भव्यता के वातावरण में संपन्न हो गया।महायज्ञ के तीसरे दिन शुक्रवार की संध्या वेला में दीप महायज्ञ का भव्य आयोजन किया गया। इससे पूर्व श्रद्धालुओं ने सुंदर रंगोली बनाकर दीपकों को सजाया। जैसे ही एक साथ हजारों दीप प्रज्वलित हुए, पूरा यज्ञ परिसर आलोकित हो उठा और वातावरण भक्तिमय हो गया। दीप महायज्ञ के दौरान मंत्रोच्चारण, भजन और साधना से श्रद्धालु भाव-विभोर नजर आए।शनिवार को महायज्ञ के समापन दिवस पर यज्ञ परिसर में बने 24 कुंडों में सैक...