अररिया, फरवरी 18 -- किशनगंज। संवाददाता दिल्ली रेलवे स्टेशन में हुए भगदड़ के बाद किशनगंज रेलवे स्टेशन में भी एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी गई है।सुरक्षा को लेकर आरपीएफ,रेल थाना की पुलिस व रेलवे के द्वारा हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है।इसके साथ ही जिला प्रशासन की ओर से भी रेलवे स्टेशन में व्यवस्था की गई है।खासकर महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर सतर्कता बरते जाने को लेकर आवश्यक इंतजाम किए गए है।आरपीएफ व रेल थाना की पुलिस ट्रेन के पहुंचने के समय प्लेटफार्म पर पहुंचकर भीड़ पर निगरानी रख रही है। विशेष रूप से प्रयागराज की ओर जाने वाली ट्रेनों के पहुंचने के निर्धारित समय पर यात्रियों को कतारबद्ध होकर ट्रेन में चढ़ाने की व्यव्स्था की गई है।ट्रेन जैसे ही किशनगंज रेलवे स्टेशन पहुंच रही है।आरपीएफ व रेल थाना की पुलिस के द...