भागलपुर, जुलाई 11 -- दिघलबैंक।एक संवाददाता दिघलबैंक में हुए पंचायत उपचुनाव का मतगणना कार्य शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हो गई ।मतगणना के बाद घोषित परिणामों के अनुसार धनतोला पंचायत से पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 9 से पंचायत समिति सदस्य पद पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य स्वर्गीय पंकज पाण्डेय कि पत्नी विजय घोषित हुई है।वहीं इकरा पंचायत के वार्ड नंबर 4 से वार्ड सदस्य पद पर शहजमाल आलम तथा ताराबाड़ी पदमपुर पंचायत के वार्ड नंबर 10 से ग्राम कचहरी के पंच पद पर कुरैशा खातुन ने अपने अपने निकटतम प्रतिद्वंदियों को हराकर जीत हासिल की है।जबकि पंच पद के लिए हीं धनतोला पंचायत के खाली पड़े एक पद पर पहले ही पंच का चयन निर्विरोध हो चुका है। पूरे मतगणना के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी बप्पी ऋषि,प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ...