भागलपुर, मई 28 -- पोठिया। निज संवाददाता पोठिया प्रखंड क्षेत्र में बीते दो दिनों से कड़ी धूप के साथ प्रचंड गर्मी के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है। दोपहर के वक्त क्षेत्र की मुख्य सड़कें सुनी रही। लोगों का आवागमन कम रहा। पिछले पांच दिनों तक जहां लोग लगातार हो रही बारिश को लेकर परेशान थे तो वहीं मंगलवार से क्षेत्र में कड़ी धूप को लेकर अधिकांश लोग अपने अपने घरों में हैं जरुरत पर ही बाहर निकलते हैं। हालांकि तेज धूप से किसानो में उत्साह देखा जा रहा है। किसानो का पानी से भींग रहा मकई की फसल अब नुकसान होने से बच गया है। किसान मो. जुल्फकार,अब्दुल मलिक,मो. सफीतुलह,जोगन शर्मा, रईसुद्दीन,अलीमुद्दीन आदि किसानों ने बताया की अधिकतर किसानों का मकई तैयार होकर खेतों में ही पड़ा हुआ था। लगातार हो रही बारिश की वजह से मकई को काट कर खलिहानों तक नहीं लाया जा रहा था...