भागलपुर, अगस्त 1 -- बिशनपुर।कोचाधामन के राजद विधायक मो इज़हार अस्फी ने शुक्रवार को लगभग 4.36 करोड़ की लागत से बनने वाले तीन सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया ।ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम के तहत गोपियाटोली से एल 069 तक 610 मीटर सड़क का निर्माण 43 लाख 43 हज़ार, सपटिया से एसएच 63 में 1.1 किलोमीटर सड़क का निर्माण 63.1 लाख तथा पीडब्ल्यूडी रोड टेना से हल्दीखोरा वाया बहिकोल तक 3.55 किलोमीटर सड़क का निर्माण 3.32 करोड़ रूपये से किया जाना है। इस दौरान विधायक मो इजहार अस्फी ने कहा कि उक्त सड़कों के निर्माण होने से लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि हरिलाल लाल मंडल , पूर्व मुखिया विमल कुमार, जाबिर आलम, इस्लाम, साजिद आलम , मुशताक आलम, इरशाद आलम, देव नारायण, मास्टर सुरेश, उमेश यादव, विन्दश्वर मंडल, सती...