अररिया, सितम्बर 30 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि दुर्गा पूजा पर्व के दौरान ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले बहादुरगंज थाना में पदस्थापित चार पुलिस अवर निरीक्षकों (पुअनि) के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया गया है। एसपी सागर कुमार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि पुअनि अर्चना कुमारी, सावित्री कुमारी, अंजनी तिवारी एवं प्रिंस कुमार को ड्यूटी से अनुपस्थित पाए जाने पर उनके वेतन को तत्काल प्रभाव से रोका जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा दुर्गा पूजा को लेकर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, जिसके अंतर्गत इन अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई थी। परंतु, बिना किसी पूर्व सूचना या अनुमति के ड्यूटी से अनुपस्थित रहने को एसपी ने कर्तव्य में लापरवाही बताया है। एसपी किशनगंज ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस प्रकार की लापरवाही किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। उन्...