भागलपुर, जून 13 -- पोठिया निज संवाददाता पोठिया प्रखंड के केशोरझाडा गांव निवासी मणिरुल ,के घर मेहमानी में आई एक 12 वर्षीय बच्ची डॉक नदी में नहाने के दौरान नदी से लापता हो गया है। घटना गुरुवार संध्या की बताई जाती है। घटना के बाद स्थानीय गोताखोरों से बच्ची की खोनबीन की गई। लेकिन कहीं पता नहीं चल सका,शुक्रवार को सीओ मोहित राज के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम द्वारा बच्ची की खोज जारी है। दरअसल रायपुर पंचायत के केशोरझारा वार्ड संख्या 12 निवासी मणिरूल की भांजी पिंकी खातून 12 अपनी मां सेमाली खातून के साथ पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से मेहमानी एक माह पहले आई हुई थी। गुरुवार संध्या को पिंकी खातून अपनी मां ,ओर मौसी के साथ केशोरझारा धूमानिया डॉक नदी घाट पर नहाने गई थी। नहाने के दौरान बच्ची नदी के तेज धार में चली गई और लापता हो गई। इधर लापता हुई बच्ची क...