भागलपुर, मई 30 -- किशनगंज। किशनगंज जिले के वांछित टॉप-10 की सूची में शामिल आरोपी हेशाम नाजीर को किशनगंज पुलिस एवं एसटीएफ पूर्णिया की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को गुरुवार की शाम किशनगंज शहर के केलटैक्स चौक के पास से गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया आरोपी हेशाम नाजीर हालामाला का रहने वाला है। किशनगंज पुलिस के द्वारा इस मामले को लेकर शुक्रवार को एक प्रेस रिलीज जारी किया गया है। जारी प्रेस रिलीज के अनुसार पकड़े गए आरोपी किशनगंज जिला अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों में बालू गाड़ी, गिट्टी गाड़ी से रंगदारी एवं अवैध खनन, मारपीट तथा अन्य आपराधिक मामलों में थाने में कांड दर्ज है। इनके विरूद्ध पूर्व में गिरफ्तारी हेतु कई बार छापेमारी की गई थी। परंतु ये पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहता था। इसी क्रम में गुरुवार को किशनगंज पुलिस व...