भागलपुर, फरवरी 20 -- किशनगंज। किशनगंज पुलिस व एसटीएफ की टीम ने टॉप टेन अपराधी की सूची में शामिल बदमाश को बुधवार की रात को गिरफ्तार किया है। आरोपी को बंगाल के ग्वालपोखर से गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार बदमाश मोजेबुर रहमान ग्वालपोखर थाना क्षेत्र के शैलिया शीशबारी का रहने वाला है।एसपी सागर कुमार ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में बताया कि टॉप टेन बदमाश की सूची में शामिल आरोपी को बंगाल के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।इसके विरुद्ध कई अपराधिक मामले दर्ज है।लुट शीर्ष में पिछले सात वर्षों से फरार चल रहा था।जिले के टॉप 10 बदमाश मजेबुर रहमान शैलिया शीशबारी ग्वालपोखर उत्तर दिनाजपुर निवासी के विरुद्ध किशनगंज सदर थाना में लुट के मामले दर्ज थे।इसके विरुद्ध इस्तहार तक की कार्रवाई की गई है।एसपी सागर कुमार ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी पिछले सा...