अररिया, नवम्बर 18 -- टेढ़ागाछ. एक संवाददाता टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को नशा-मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंचल अधिकारी शशि कुमार ने की। इस अवसर पर प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के कर्मियों सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।अंचल अधिकारी शशि कुमार ने सभी अधिकारियों व कर्मियों को नशामुक्त रहने तथा समाज को नशे से दूर रखने के लिए सामूहिक शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि नशा व्यक्ति, परिवार और समाज सभी पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। इसलिए आवश्यक है कि हर नागरिक नशामुक्त रहने का संकल्प ले, तभी इस अभियान का व्यापक असर समाज में दिखाई देगा। उन्होंने नशा-मुक्त भारत बनाने को सामूहिक जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि बदलाव की शुरुआत सदैव व्यक्ति स्वयं से करता है।उ...