भागलपुर, अक्टूबर 29 -- टेढ़ागाछ, एक संवाददाता। टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित टेढ़ागाछ स्टेडियम में बुधवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जदयू और राजद दोनों दलों पर सीमांचल की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। सभा में ओवैसी ने कहा कि सीमांचल के विकास की बातें सिर्फ चुनाव के समय होती हैं, लेकिन अब तक यहां कोई ठोस काम नहीं हुआ। ओवैसी ने कहा कि बिहार में 15 साल राजद और 20 साल नीतीश कुमार की सरकार रही, फिर भी सीमांचल आज भी पिछड़ा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि "तीन फीसदी समुदाय वाले को उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है, तो 20 फीसदी आबादी वाले मुस्लिम समुदाय को क्यों नहीं?" उनके इस बयान पर सभा में मौजूद भीड़ ने जोरदार समर्थन जताया। ओवैसी ने सीमा...