अररिया, दिसम्बर 16 -- टेढ़ागाछ, एक संवाददाता किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत डाक पोखर पंचायत के वार्ड संख्या-4 स्थित बेणुगढ़ गांव में मंगलवार की सुबह अचानक भीषण आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की चपेट में आकर गांव की अनाथ एवं अत्यंत गरीब महिला मु. बुलबुली देवी का कच्चा घर पूरी तरह जलकर राख में तब्दील हो गया। इस दर्दनाक हादसे में पीड़िता का घर-गृहस्थी का सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया, जिससे वह पूरी तरह बेघर हो गई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंगलवार की सुबह जब लोग अपने-अपने दैनिक कार्यों में लगे हुए थे, तभी मु. बुलबुली देवी के घर से अचानक धुआं उठता दिखाई दिया। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कच्चे मकान में लगी आग इतनी तेज थी कि ग्रामी...