भागलपुर, मई 22 -- किशनगंज, संवाददाता। शहर के कैल्टेक्स चौक के पास एमआरएफ टायर के शोरुम में बुधवार को चोरी की घटना घटी।बदमाशों ने शोरुम के गल्ले से करीब 5 लाख 80 हजार रुपए की चोरी कर ली।इसके अलावा टायर व ट्यूब की चोरी का भी अनुमान लगाया गया है। स्टॉक मिलान के बाद यह स्पष्ट हो पाएगा की कितने सामानों की चोरी हुई।शोरुम संचालक संजय कुमार जैन ने घटना की सूचना सदर थाना की पुलिस को दी है।शोरुम संचालक संचालक संजय कुमार जैन ने बताया कि बदमाश शोरुम के पीछे की खिड़की का ग्रिल काटकर दरवाजे से अंदर प्रवेश किए थे। शोरूम संचालक जब सुबह शोरुम पहुंचे तो,उन्हें कुछ आशंका हुई।पीछे देखा तो खिड़की का ग्रिल टूटा हुआ था। शोरूम के दरवाजे का लॉक भी टूटा हुआ था।अंदर में सामान भी बिखरा पड़ा था।इसके बाद कुछ अनहोनी की आशंका और बढ़ गई।आशंका होने पर गल्ले की तरफ नजर पड़...