भागलपुर, मई 29 -- किशनगंज। जिला शतरंज संघ की वार्षिक सामान्य सभा आगामी रविवार, 1 जून को प्रातः 10:30 बजे जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में उनके सभागार में आयोजित की जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने बताया कि यह बैठक संघ की सबसे महत्वपूर्ण बैठक मानी जाती है। इसमें वित्तीय वर्ष : 2024-25 का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जाएगा। इसके साथ ही वर्तमान कार्यकारिणी को भंग कर नई समिति का गठन भी किया जाएगा। बैठक में आगामी वर्ष के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जाएगी। सभा के दौरान जिला एवं प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों, आर्थिक सहयोग करने वाले पदाधिकारियों, कार्यक्रमों के प्रायोजकों एवं 'चेस इन स्कूल' कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने वाले निजी विद्यालयों के प्रति...