अररिया, मई 9 -- बिशनपुर। निज संवाददाता कोचाधामन प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 10 के जिला परिषद सदस्य ई नासिक नदिर ने शुक्रवार को पाटकोइ पंचायत के वार्ड नं 05,06 व 07 अंतर्गत अवस्तिथ विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिप सदस्य ने छात्रों के साथ संवाद करते हुए विद्यालय की विधि व्यबस्था का जायजा लेते हुए बच्चो को नियमित रूप से विद्यालय आने तथा मन लगाकर पढ़ाई करने की अपील की। उन्होंने ने विद्यालय के शिक्षकों से कक्षाये नियमित रूप से लेने को कहा ताकि बच्चो को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले। वही इस दौरान जिप सदस्य ई नासिक नदिर ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय विरवा कलकली, प्राथमिक विद्यालय टीटीगुरा व प्राथमिक विद्यालय खुट्टीपाकर के सैकड़ों छात्र व छात्राओं के बीच कलम व कॉपी का भी वितरण किया। मौके पर वार्ड सदस्य फिरोज आलम,किरण लाल सिंह,अहमद...