भागलपुर, अक्टूबर 5 -- टेढ़ागाछ - एक संवाददाता टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र की तीन प्रमुख नदियां कनकई, रतवा एवं गोरिया नदियों के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से नदी किनारे बसे इलाकों में दहशत का माहौल बनता जा रहा हैं l कनकई नदी किनारे स्थित मटियारी आदि जगहों पर जलस्तर बढ़ने के साथ साथ कटाव का भी खतरा बढ़ता जा रहा हैं l वहीं रतवा नदी किनारे स्थित धापरटोला , पुराना टेढ़ागाछ , फुलबरिया, रामपुर, सुहिया, देवरी खास आदिवासी टोला आदि जगहों पर भी जलस्तर बढ़ने से कटाव का खतरा काफी बढ़ गया है। बृहस्पतिवार की रात्रि से रुक रुक कर हो रही बारिश से नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि होती जा रही हैं l जलस्तर बढ़ने की सूचना पर रतवा नदी किनारे स्थित धवेली पंचायत के धापरटोला में नदी द्वारा भीषण कटाव का जायजा लेने पहुंचे प्रमुख प्रतिनिधि तौसीफ आलम ने बताया कि र...