अररिया, अगस्त 19 -- किशनगंज। संवाददाता अशोक सम्राट भवन में मंगलवार को नगर परिषद अध्यक्ष के द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहर मे बढ़ती ई -रिक्शा से जाम की समस्या,साफ सफाई आदि को लेकर विचार विमर्श किया गया।नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि आखिर ई -रिक्शा की संख्या अचानक से कैसे बढ़ रही है ज्यादातर ई -रिक्शा में नंबर नहीं लगा हुआ है।इस समस्या के निदान के लिए नगर परिषद तो आगे बढ़ ही रही है।साथ ही नगरवासियों को भी इस समस्या पर विचार करना चाहिए। और परिवहन विभाग से यह पूछना चाहिए की जब ई -रिक्शा के परिचालन को लेकर सरकार के द्वारा रेगुलरिटी बनाई गई है की जिला मुख्यालय में ई -रिक्शा का परिचालन जिला परिवहन विभाग के माध्यम से होगा।इसके बावजूद कई ई -रिक्शा बिना नबर के चल रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...