किशनगंज, फरवरी 28 -- जंगली हाथियों ने मचाया तांडव, चार घर फिर तोड़ेदिघलबैंक, एक संवाददाता। किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड के सीमावर्ती इलाके में जंगली हाथियों का उत्पात जारी है। सोमवार देर रात एक बार फिर से नेपाल के जंगलों से आये हाथियों के झुंड ने धनतोला पंचायत के दुर्गा मंदिर गांव में चार परिवारों के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान हाथियों ने आसपास मक्के की खेत में लगी फसलों को नुकसान पहुंचाया है। सोमवार की रात दुर्गा मंदिर टोला में आये हाथियों के झुंड ने टोला के आनंद कुमार राम के घर सहित श्रवण गिरी के कच्चे घर को क्षतिग्रस्त करते हुए अंदर रखे अनाज व अन्य समानों को बर्बाद कर दिया। मध्य रात्रि के समय घर पर गजराजों द्वारा अचानक किए गए हमले से जागे गृहस्वामियों ने परिजनों के साथ भागते हुए अपनी जान बचाई। 55 दिनों के अंदर 10वीं बार नेप...