अररिया, दिसम्बर 16 -- ठाकुरगंज। निज संवाददाता प्रधानमंत्री श्री प्लस टू प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय ठाकुरगंज में मंगलवार को तिथि भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जदयू विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित हुए। सभा को संबोधित करते हुए विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार शिक्षा के क्षेत्र में व्यपाक सुधार कर रही है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए स्कूल में शिक्षक-शिक्षिका की बहाली, बेहतर संसाधन दिये गये हैं। स्कूली बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए हर संभव व्यवस्था की गई है। सरकार कई योजना से छात्र-छात्राओं व महिलाओं पर विशेष ध्यान दे रही है। सीएम नीतीश सरकार द्वारा महिलाओं एवं छात्राओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे आरक्षण, छात्र क्रेडिट कार्ड योजना और शैक्षणिक प्रो...