भागलपुर, जनवरी 11 -- किशनगंज। स्थानीय चेस क्रॉप्स अकादमी के सौजन्य से तथा जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स अकादमी द्वारा रविवार को खेलभवन-सह-व्यायामशाला में 15 वर्ष से कम आयु के बालक- बालिकाओं के लिए एक इनामी शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इसमें कुल 8 खिलाड़ियों को नगद राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विशिष्ट समाजसेवी एवं संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. राजकरण दफ्तरी ने किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में शतरंज का महत्व निरंतर बढ़ता जा रहा है। यह खेल न केवल बौद्धिक विकास करता है, बल्कि इसके माध्यम से कैरियर निर्माण तथा विभिन्न क्षेत्रों में सफलता के नए अवसर भी उपलब्ध हो रहे हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से आह्वान किया कि वे पढ़ाई के साथ-साथ शत...