अररिया, दिसम्बर 26 -- ठाकुरगंज। निज संवाददाता चुरली पंचायत में सैकड़ों राशन कार्ड धारकों का नाम अचानक सूची से गायब हो जाने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। मामला तब सामने आया जब लाभुक अपने-अपने डीलर से राशन लेने पहुंचे। फिंगरप्रिंट लगाने के बाद सिस्टम में नाम नहीं आने पर लोगों ने जांच कराई, तो पता चला कि उनके नाम राशन कार्ड सूची से हटा दिए गए हैं। पंचायत के डीलर उर्मिला देवी और चमक लाल ने बताया कि प्रत्येक डीलर के यहां करीब दो सौ लाभुकों के नाम एक साथ काट दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि कई परिवारों में पांच सदस्यों में से तीन के नाम काट दिए गए, जबकि कुछ मृत व्यक्तियों के नाम अब भी सूची में दर्ज हैं। उदाहरण के तौर पर लोधा बाड़ी निवासी शंभु राजभर के घर में पाँच सदस्यों में से तीन, मोहम्मद आजाद के घर में सात में से पाँच और शिवशंकर राजभर ...