भागलपुर, नवम्बर 12 -- किशनगंज। एक संवाददाता चुनाव खत्म होते ही हर गली चौराहे, चाय पान की दुकान और निजी ी दफ्तर तक "कौन जीतेगा?" की चर्चा छिड़ गई है। किशनगंज में 78. 15 मतदान यह दर्शाता है कि मतदान करने में पुरुष के साथ महिला एवं युवा मतदाताओं ने आगे बढ़कर वोट दिया है, और अब सभी कार्यकर्ता जीत-हार का आंकलन करने में लगे हैं। प्रत्याशियों के समर्थक अपने-अपने उम्मीदवार की जीत का समीकरण सुलझा रहे हैं, और 14 नवंबर को आने वाले परिणामों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। किशनगंज में 78.15 प्रतिशत मतदान होने के दूसरे पहलु पर गौर करें तो इसमें एसआईआर का ज्यादा प्रभाव कहा जा सकता है। इससे पहले के आंकड़ों पर गौर करें तो 2020 के विस चुनाव में 62.32%, 2015 में 65.80% एवं 2010 में 61.70 % मतदान हुए थे। उस वक्त भी मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया जाता रहा है...