भागलपुर, नवम्बर 9 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 के दूसरे चरण के तहत किशनगंज जिले की चारों विधानसभा सीटों 52-बहादुरगंज, 53-ठाकुरगंज, 54-किशनगंज और 55-कोचाधामन में 11 नवंबर को मतदान होना है। इसके मद्देनज़र इन चारों क्षेत्रों में चुनाव प्रचार की समयसीमा रविवार की शाम 6:00 बजे समाप्त हो गयी। प्रचार समाप्ति के बाद अगले 48 घंटों तक जिले में "मौन अवधि" लागू रहेगी, जिसमें किसी भी तरह की सार्वजनिक सभा, जुलूस, रैली या प्रचार कार्यक्रम पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों के अनुसार, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 के तहत यह स्पष्ट किया गया है कि मतदान समाप्ति से पूर्व 48 घंटे की अवधि में कोई भी व्यक्ति चुनाव संबंधी सार्वजनिक सभा आयोजित नहीं करेगा, न उसमें भाग लेगा, न ही सोशल मीड...