भागलपुर, अक्टूबर 9 -- बहादुरगंज, निज संवाददाता । गुरुवार को गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एक चार पहिया वाहन के अंदर छिपाकर रखा 185 लीटर विदेशी शराब बरामद कर मौके से वाहन सवार दो आरोपी को गिरफ्तार करने में सफल रहा थानाध्यक्ष संदीप कुमार के अनुसार पुलिस को ठाकुरगंज की ओर से चार पहिया वाहन पर विदेशी शराब की तस्करी की सुचना प्राप्त होने के बाद बहादुरगंज पुलिस थाना की पुलिस द्वारा एन एच फोरलेन दारुल उलूम चौक के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाकर एक चार पहिया वाहन के अंदर छिपाकर रखा 185 लीटर विदेशी शराब बरामद करने में सफल रही पुलिस द्वारा वाहन सवार दो आरोपी को मौके से गिरफ्तार करने में सफल रही वहीं वाहन चालक पुलिस द्वारा वाहन रोकने का इशारा करने पर वाहन को सड़क किनारे खड़ी कर निकल भागने में सफल रहा शराब मामले में गिरफ्तार व...