सुपौल, जून 24 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता ग्रीष्मावकाश के बाद सोमवार को सभी सरकारी स्कूल खुल गये हैं। स्कूल खुलने पर विभिन्न स्कूलों में अलग - अलग तरीके से बच्चों का स्वागत किया जा रहा है।यह सीलसीला दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा और दिघलबैंक प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में बच्चों का स्वागत किया गया।इस दौरान शिक्षकों ने विभिन्न तरीकों से बच्चों का मनोबल बढ़ाया एवं उन्हें प्रेरित किया। ग्रीष्मावकाश के बाद स्कूल खुलने पर दूसरे दिन मंगलवार को भी शिक्षकों ने स्कूल आने वाले बच्चों की मेन गेट पर अगवानी की। बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए कहीं शिक्षकों ने उनके माथे पर तिलक लगाया तो कहीं माला पहनाया और कहीं पर फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया। प्रभारी बीईओ दिघलबैंक विभाष कुमार ने बताया कि शिक्षा विभाग से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार प्रखण्ड के सभी ...