भागलपुर, जून 26 -- किशनगंज । स्वच्छ भारत मिशन-लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में किये गये कार्यों का सर्वेक्षण किया जायेगा। भारत सरकार द्वारा ग्रामीण विकास विभाग,बिहार अंतर्गत मिशन निदेशक, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के माध्यम से स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण अंतर्गत गांव में स्वच्छता सुविधाओं के मूल्यांकन से संबंधित निदेश अंक एवं पद्धति की रूपरेखा के साथ पत्र के माध्यम से जिलों को उपलब्ध कराया गया है। रूपरेखा में 1 हजार अंक के स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण हेतु मूल्यांकन के मुख्य अवयवों में सेवा आधारित प्रगति हेतु 240 अंक, गांव मे स्वच्छता स्थिति का सीधे अवलोकन के लिए 540 अंक, स्वच्छता परिसंपत्तियों का सीधा अवलोकन में 120 अंक एवं सिटिजन फीडबैक हेतु 100 अंक निर्धारित किया गया है। इसमें सेवा आधारित प्रगति में डेस्कटॉप सत्यापन के द...