भागलपुर, दिसम्बर 13 -- बिशनपुर, निज संवाददाता। कोचाधामन थाना क्षेत्र के पीपला चौक के समीप एक मोटरसाइकिल चालक ने एक राहगीर को ठोकर मार दी,जिससे मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित हो कर गिर गया।जब मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति जख्मी व्यक्ति को उठाने की कोशिश की तो मोटरसाइकिल सवार के पास रखे शराब की बोतल सड़क पर गिर गई,और वह ग्रामीणों को देखकर भगाने का प्रयास लेकिन ग्रामीणों ने खदेड़ पकड़ा और कोचाधामन पुलिस को मामले की सूचना दी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह मौके पर दल बल के साथ पहुंचे। और शराब के साथ व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह ने इस बाबत बताया कि शराब के साथ 46 वर्षीय हरिश्चंद्र विश्वास जो पूर्णिया जिला के जलालगढ़ का रहने वाला था,उसके पास से 16.710 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया। शरा...