अररिया, नवम्बर 18 -- टेढ़ागाछ, एक संवाददाता टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के सबसे बड़े बाजार फुलबरिया बाजार में मंगलवार को एक बड़ा हादसा होने से बच गया l भोरहा पंचायत स्थित फुलबरिया बाजार की रहने वालीं सालीहा बेगम अपने घर मे सुबह लगभग नौ बजे गैस सिलेंडर पर खाना पका रही थी तभी अचानक सिलेंडर में आग पकड़ने लगा l सालीहा ने काफी प्रयास कर आग बुझाने का प्रयास किया जिस दौरान उसका बया हाथ बुरी तरह झुलस गया लेकिन आग नहीं बुझता देख उसने चिल्लाना शुरू कर दिया आवाज सुनकर सालीहा के पति रकीब उद्दीन अंसारी, भसुर समीर उद्दीन अंसारी पहुंचे और रेगुलेटर बंद कर आग बुझाने का प्रयास करने लगे जिसमें उनके हाथ भी घायल हुए हैं आग नहीं बुझता देख जैसे तैसे सिलेंडर को घर से निकालकर घर के आगे फेंक दिया काफी समय बीतने के बाद इसकी सूचना टेढ़ागाछ थाना को दी गई जिसके बाद फायर ब...