भागलपुर, दिसम्बर 24 -- ठाकुरगंज। निज संवाददाता प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली की अध्यक्षता में पंचायत सरकार भवन, बेसरबाटी में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुखिया अनुपम ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, पंचायत स्तरीय कर्मी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। बैठक में सरकार की विभिन्न लोकहितकारी योजनाओं और लोक शिकायतों के समाधान से जुड़ी आवश्यक जानकारी दी गई। बीडीओ अहमर अब्दाली ने कहा कि समाज कल्याण विभाग से संबंधित योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुँच सके, इसके लिए पंचायत स्तर पर आरटीपीएस के माध्यम से आवेदन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि यदि किसी लाभार्थी को योजनाओं का लाभ लेने में कठिनाई आती है, तो वे सीधे प्रखंड कार्यालय से संपर्क क...