अररिया, दिसम्बर 16 -- ठाकुरगंज। निज संवाददाता सोमवार की देर शाम एसडीपीओ-2 मंगलेश कुमार सिंह ने सीमावर्ती गलगलिया थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अभिलेखों, मालखाना, सीसीटीएनएस प्रविष्टि, थाना परिसर की साफ-सफाई तथा थाना क्षेत्र की विधि-व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में श्री सिंह ने थाने में दर्ज विभिन्न कांडों की समीक्षा की और लंबित मामलों के शीघ्र व निष्पक्ष निपटारे का निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन तथा जनहित में प्रभावी पुलिसिंग सुनिश्चित करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि गलगलिया थाना नेपाल और पश्चिम बंगाल से सटा होने के कारण संवेदनशील क्षेत्र में आता है। ऐसे में सीमा पार से होने वाली शराब एवं मादक पदार्थ की तस्करी पर विशेष निगरानी रखने की आवश्यकता है। उ...