सुपौल, जुलाई 1 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों में डायबिटीज एक ऐसा रोग बन गया है, जो हर उम्र, वर्ग और लिंग की सीमाएं लांघते हुए अब गर्भवती महिलाओं के लिए भी गंभीर चुनौती बनकर सामने आ रहा है। पहले जहां यह बीमारी अधेड़ उम्र के पुरुषों में अधिक देखी जाती थी, आज वही डायबिटीज किशोरों से लेकर युवाओं तक और अब गर्भवती महिलाओं में भी तेजी से फैल रही है। इस स्थिति ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालना शुरू कर दिया है।सबसे अधिक चिंता की बात यह है कि गर्भावस्था के दौरान होने वाली एक विशेष प्रकार की डायबिटीज जिसे जेस्टेशनल डायबिटीज कहा जाता है, वह न सिर्फ मां के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकती है, बल्कि गर्भ में पल रहे शिशु के लिए भी यह जानलेवा हो सकती है। इसलिए यह अत्यंत आवश्यक हो जाता है कि सभी गर्भवती महिलाएं प्र...