अररिया, अक्टूबर 7 -- बिशनपुर।निज संवाददाता कोचाधामन प्रखंड के हल्दीखोरा पंचायत में मंगलवार को गड्ढे में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई। हल्दीखोड़ा पंचायत के मुखिया सबा अनवर लाडले ने बताया कि पंचायत के वार्ड नं 03 के भौरा गांव के मंजूर आलम की 06 वर्षीय पुत्री मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे घर के पास कल्वर्ट के पास खेलने के क्रम में बड़े गड्ढे में गिर गई, बच्ची को जब घर के आसपास नहीं देखा तो खोजबीन की गई,लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने बच्ची के शव को गड्ढे से बाहर निकाला।वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।स्थानीय मुखिया सबा अनवर लाडले ने मौके पर पहुंच डूब कर मरी बच्ची के परिजनों का ढाढस बढ़ाया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...