भागलपुर, जून 27 -- किशनगंज। शहर में शुक्रवार की सुबह से कड़ी धूप व गर्मी से लोग परेशान रहे। हालांकि दोपहर में हल्की बारिश के बाद धूप इतनी तल्ख हो गयी कि लोगों को धूप में निकलना मुश्किल हो गया। दोपहर में लोगों की आवाजाही कम होने की वजह से सड़कें भी सुनसान रही। भीषण गर्मी की वजह से बाजार पर भी असर देखा गया। दुकानों में खरीददारी को लेकर भीड़ कम दिखी। वहीं दूसरी ओर भीषण गर्मी की वजह से घर में पंखा व कुलर से भी राहत नहीं मिल रही थी। एसी ही थोड़ी राहत दे रही थी। सुबह दस बजे के बाद ही तापमान 30 डिग्री पहुंच गया था। दोपहर में तापमान 36 डिग्री के करीब हो गया था। उमस व गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। तेज धूप के कारण स्कूली बच्चों को भी स्कूल से आने में परेशानी हुई। उमस के कारण लोग पसीने से तर बतर होते रहे। धूप से बेचैन लोगों को घर में भी न तो पंखा व न...