भागलपुर, जून 4 -- पोठिया। निज संवाददाता पोठिया प्रखंड अंतर्गत कस्वाकलियागंज पंचायत के कोवाबाड़ी गांव में ग्रामीणों के सहयोग से तीन दिवसीय हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया है। जिसका शुभारंभ बुधवार की दोपहर पंडित दिगंबर झा के द्वारा प्रारंभ किया गया। 72 घंटा का धार्मिक अष्टयाम आगामी शनिवार दोपहर तक जारी रहेगा। अष्टयाम कमिटी के राज कुमार बसाक, सुरेश शर्मा, राजेश बरोई, मंगल बासक,किसान बसाक, आदि ने जानकारी देते हुए बताया की अष्टयाम में पश्चिम बंगाल के बागडोगरा, सिलीगुड़ी,टुनिदिग्घी,रामगंज आदि इलाके से कीर्तन मंडलियों का पहुंचना शुरू हो गया है। सिलीगुड़ी के मंडलियों द्वारा हरि नाम कीर्तन के साथ साथ रामलीला पाठ भी कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...