अररिया, सितम्बर 16 -- बिशनपुर, निज संवाददाता राष्टीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर मंगलवार को कोचाधामन प्रखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालयों के बच्चों को एलबेंडाजोल की गोली खिलाई गई। प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय कोचाधामन में प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ अजय कुमार चौधरी,प्रधानाध्यापक नादिर आलम ने बच्चों को कृमि की दवा खिला कर अभियान की शुरुआत की। इस बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय कुमार चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय कृमि दिवस के मौके पर 1-19 साल के सभी बच्चों तथा किशोर-किशोरियों कृमि नियंत्रण की दवाई एलबेंडाजोल की गोली कोचाधामन प्रखंड के सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों पर निः शुल्क खिलाई गई। वही डॉक्टर अजय कुमार चौधरी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को साल में एक बार कृमि की दवा अवश्य रूप से खानी चाहिए,जिससे पेट संबंधी बीमारी होने की संभावना क...